Site icon NEWS VIBHAG

Ola की होने को है मार्किट से छुट्टी आ रही है इटली की VLF Electric Scooter अब भारत में ,जाने कब होगी लॉन्च

vlf-electric-scooter-tenis-series-news-vibhag

VLF Electric Scooter – दोस्तों बहुत जल्द इटली की मशहूर टु विहलर कंपनी अब भारत में अपना पैर पसारने की तैयारी में लग गया है अभी ताज़ा मिल रही जानकारी के अनुसार इटालियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ने अपना एक ब्रांड वीएलएफ को भारत में लॉन्च कर सकती है अभी सोमवार को कंपनी ने एक आयोजन में इसकी घोसणा की है भारत में इटालियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने Kaw Veloce Motors के साथ गठबंधन किया है वीएलएफ इलेक्ट्रिक भारत में टेनिस सीरीज नाम से अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करेगी अभी कंपनी ने अपनी मनुफक्चरिंग यूनिट कोलापुर महाराष्ट्र में स्टार्ट किया है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

अभी मिल रही खबरों के अनुसार कंपनी यह दवा कर रही है की बहुत जल्द वो पुरे भारत में अपना एक मजबूत डीलर नेटवर्क को स्थापित करना चाहती है फेज 1 और फेज 2 के अंतर्गत कंपनी यह टारगेट ले कर चल रही है इन सभी शहरो में 15 से जयदा डीलरशिप को ऑपरेट कर सके 2024 के अंत तक और अगले साल मार्च तक यह संख्या 50 तक पहुंचने का कंपनी का टारगेट है

Ola की होने को है मार्किट से छुट्टी आ रही है इटली की VLF Electric Scooter अब भारत में ,जाने कब होगी लॉन्च

टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर कब होगी लांच

VLF Electric Scooter -आप के जानकारी के लिए बता दू कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अक्टूबर से लेकर नवंबर में दिवाली फेस्टिवल के समय लांच कर सकती है कंपनी वीएलएफ के टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 वैरिएंट में लांच कर सकती है पहला 1.5 Kw और दूसरा 4 Kw के साथ जो 70 किलोमीटर से 120 किलोमीटर के बीच की रेंज देने में सक्षम होगी इस स्कूटर में आप को सभी प्रकार की एडवांस तकनीक देखने को मिलेगा जो लोगो को लुभाने के लिए बेस्ट होने वाला है

टेनिस की डिज़ाइन और फीचर्स

VLF Electric Scooter आगामी आने वाली VLF इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिज़ाइन बहुत ही अट्रैक्टिव होने वाली है यह दिखने में ओला की S 1 X की तरह होने की सम्भावना है गोल आकर की LED हेडलाइट ,टेल लाइट ,ड्यूल टोन फिनिश कलर्स ,रिवर्स पार्किंग जैसी फीचर्स हो सकता है साथ ही इस में 12 इंच की एलाय व्हील ,तीन राइडिंग मोड भी मिल सकता है जिसकी मदत से यह स्कूटर एक बेहतर रेंज निकाल सकती है बाकि इस स्कूटर में TFT डिजिटल डिस्प्ले ,स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर ,मोबाइल चार्जिंग ,ब्लूटूथ ,कॉल और मैसेज अलर्ट ये सभी फीचर्स मिल सकता है

यह आर्टिकल भी पढ़े –

बादशाह लोगो की पहली पसंद Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज और 515 किलोमीटर की लालंटाप रेंज.

100Km की शानदार रेंज और टकाटक फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hero AE-8 इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत भी कम

सेफ्टी के लिए कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉम्बिंग ब्रैकिंग सिस्टम दे सकती है जो ग्राहक सुरक्षा के लिए सही होने वाला है बाकी सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक मिल सकता है जो खुरदुरे रास्तो में राइडिंग बहुत ही स्मूथ हो सकती है

टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

VLF Electric Scooter ताज़ा मिल रही जानकारी के अनुसार अभी कंपनी की तरफ से इसकी कीमत का कोई आधिकारिक तौर पर खुलसा नहीं किया गया है मगर खबरों की माने तो इसकी 15 किलोवाट वाली बैटरी पैक की कीमत 90 हज़ार और 4 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 130000 लाख तक हो सकती है बाकि कंपनी अपने ग्राहक को स्वपिंग बैटरी की भी सुविधा दे सकती है 1.5kw किलोवाट से चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 70 किलोमीटर हो सकती है बाकि इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है इसके दूसरे वैरिएंट 4Kw किलोवाट वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 120 किलोमीटर और चार्जिंग समय 5 से 6 घंटे के बिच हो सकती है

Exit mobile version