Site icon NEWS VIBHAG

Wagon R CNG – लेने की सोच रहे है तो जल्दी करे 35 kmpl का जबरदस्त माइलेज वो भी 6.40 लाख कीमत से सुरु

wagon-r-cng-price-specifications-features

Wagon r CNG- नमस्कार दोस्तों अगर आप अपनी फॅमिली के लिए दमदार इंजन और बेहतर माइलेज वाली फॅमिली कार ढूंढ रहे है तो हम आप के लिए ले कर आये है मारुती सुजुकी की वैगनआर सीएनजी जी हा यह कार अछि माइलेज के साथ धांसू फीचर्स के साथ मिलता है आप को जो सिटी और हाईवे पर चलने के लिए बेस्ट कार है भारत की टॉप कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने कम कीमत पर बेस्ट क्वालिटी देने की ठान रखी है

यह वैगनआर सीएनजी वैरिएंट्स के साथ पेट्रोल ऑप्शन में भी मिलता है यह कार इंडियन मार्किट में बहुत फेमस है और यह मिडिल क्लास की मनपसंद कारो में से एक है अगर आप इस कार को लेने का मन बना रहे है तो में आप को इस लेख में इसके फीचर्स ,इंजन ,माइलेज और कीमत के बारे में बातो गए तो किरपा कर के इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

मारुति Wagon r CNG फीचर्स लिस्ट

मारुती सुजुकी की वैगनआर एक 5 सीटर कार है इस कार में मारुती के दवारा बेस्ट और आधुनिक फीचर्स जोड़ा गया है जो इस कार को मिडल क्लास की फर्स्ट चॉइस बना देती है मारुती वैगनआर सीएनजी मॉडल में दो ऑप्शन पहला Lxi 1.0L सीएनजी और दूसरा VXI 1.0L सीएनजी है जो कंपनी फिटेड CNG टैंक लीक प्रूफ है

आइये बात करते इसके अन्य फीचर्स ,इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,टच स्क्रीन ,फ्रंट में ग्रिल बीच में मारुती की लोगो ,बात करे इसकी हेडलैंप की वो आप को मिलेगा हेलोजन ,फोग लैंप ,और टेल लैंप के साथ ,रूफ माउंटेड एंटीना ,इलेक्ट्रिक अडजस्टेबले ORVM, भी मिलेगा

इंजन 998 cc, 3 सिलेंडर इनलाइन, 4 वॉल्व/सिलेंडर, डीओएचसी
ईंधन के प्रकार सीएनजी
इंजन के प्रकारK10C
मैक्स पावर56.70 Bhp @ 5300 rpm
मैक्स टार्क82.1 Nm @ 3400 rpm
ट्रांसमिशन मैन्युअल
फ्रंट सस्पेंशनMacPherson Strut with Coil Spring
रियर सस्पेंशन Torsion Beam with Coil Spring
फ्यूल टैंक कैपेसिटी60 लीटर
सीट कैपेसिटी5
Maruti Alto K10 : आल्टो K10 5 सीटर हैचबैक कार लेने की सोच रहें है तो जाने आल्टो K10 के फीचर्स ,इंजन ,इमेज ,और कीमत के बारे में
300 Km की रेंज के साथ मार्किट में आने वाली है Tata Nano की एडवांस फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार

मारुति वैगन आर Powertrain

मारुति वैगन आर सीएनजी 2 वैरिएंट में देखने को मिलता है Lxi 1.0 सीएनजी और vxi 1.0 सीएनजी आते है अगर बात करे इसकी पॉवरट्रेन की 998 cc 1.0 लीटर 3 सिलेंडर इनलाइन, 4 वॉल्व/सिलेंडर, डीओएचसी है जो 56 bhp का पावर और 82 Nm टार्क पैदा करता है इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है इस 5 सीटर हैचबैक कार में 60 लीटर की CNG टैंक दिया गया है जो 34 किलोमीटर की दुरी पर 1 किलोग्राम में तय कर सकती है

लम्बाई3655 ( mm )
चौड़ाई1620 ( mm )
ऊंचाई1675 ( mm )
व्हील बेस 2435 ( mm )
टर्न रेडियस4.7 m ( mm )
टायर साइज 165/70R14
टायर टाइप रेडियल & टुबलेस ,स्टील व्हील
फ्रंट ब्रेकडिस्क
रियर ब्रेक ड्रम
कर्ब वेट 920 kg
Image Credit

Wagon r CNG कीमत

Wagon r lxi cng on road Price – मारुति वैगन आर 5 सीटर हैचबैक कार जो 1.0 लीटर सीएनजी आर लाइनअप में सीएनजी वेरीएंट है 1.0 सीएनजी Lxi इसकी सुरवाती कीमत 6.40 लाख एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में है और इसकी ऑन रोड कीमत क़ीमत Rs. 7.75 लाख है इसमें vxi 1.0 सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 6.89 लाख से स्टार्ट हो जाती है इस हैचबैक में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है

जो 34 किलोमीटर तक माइलेज देने में शक्षम है ये ग्राहक को 7 रंगो में ऑफर की जाती है जो की इस प्रकार है मिडनाइट ब्लैक ,मैग्मा ग्रे ,नटमेग ब्राउन ,पूलसाइड ब्लू ,गैलेंट रेड ,सिल्की सिल्वर और सुपीरियर वाइट।

Exit mobile version