Ola की दूकान बंद करवाने आ गया Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर ,कम कीमत और शानदार रेंज के साथ

Bajaj Chetak 2901 – हेलो दोस्तों एक बार फिर से बजाज ने मार्किट में तबाही माचने की ठान ली है जी है आप ने बिलकुल सही सुना बजाज ऑटो ने अपनी एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट मे ला चुकी है जिसकी कम कीमत ओला के लिए सिर दर्द बन चूका है इसकी शानदार रेंज और कम कीमत के वजह से आज भारत ही नहीं पुरे विश्व में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ती जा रही है अब लोग इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करना पसंद करने लगे है इसी सब को देखते हुए सभी इलेक्ट्रिक कम्पनी इलेक्ट्रिक से चलने वाली वाहनों का निर्माण जोरशोर से करने में लग गए है भारत के अंदर बजाज ऑटो की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बड़ी हिसेदारी है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

oin-whattsapp-group-newsvibhag

इस बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 123 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज और 89000 हज़ार कीमत में यह स्कूटर आप का हो सकता है अगर आप भी ओला की सर्विस से परेशान हो चुके है तो आप के लिए बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट होने वाली है चलिए दोस्तों जानते है इस स्कूटर में मिलने वाली बैटरी पैक रेंज और कीमत के बारे में

Ola की दूकान बंद करवाने आ गया Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर ,कम कीमत और शानदार रेंज के साथ

Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter Price
  • Bajaj Chetak 2901 Features
  • Bajaj Chetak Battery and Range
  • Bajaj Chetak Price and Colours

यह भी पोस्ट पढ़े –

पापा की परियो की मौज Avita लेकर आया सबसे सस्ता Electric Scooter,कीमत जान कर होश उड़ जयेगा
नौवजवान लड़को की पसंद गोदावरी Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर 110KM की जबरदस्त रेंज और कीमत बस इतना

Bajaj Chetak 2901 Features – बजाज चेतक 2901 फीचर्स

बजाज चेतक में मिलने वाली फीचर्स की बात करे तो आप को इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है साथ ही स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर ,बैटरी अलर्ट ,बैटरी low अलर्ट ,जैसी तकनीक देखने को मिलता है इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड दिया गया है साथ ही बात करे इसकी फ्रंट प्रोफाइल राउंड शेप की हेडलैंप ,फुल्ली LED हेडलैंप ,साथ DRL भी देखने को मिलता है LED इंडिकेटर सेटअप आगे और पीछे मिलेगा सीट भी बहुत आरामदायक होने वाली है

बूट स्पेस भी बहुत बड़ा मिलने वाली है आराम से एक हेलमेट आ सके इतना स्पेस देखने को मिलेगा बजाज के अर्बन और प्रीमियम स्कूटर में बूट में लैंप दिया गया मगर इस स्कूटर में बूट के अंडर कोई भी लैंप की सुविधा नहीं मिलेगा

Ola की दूकान बंद करवाने आ गया Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर ,कम कीमत और शानदार रेंज के साथ

Bajaj Chetak Battery and Range बजाज चेतक 2901 बैटरी और रेंज

इस स्कूटर में आप को 2.88 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी मिलेगा साथ ही इस स्कूटर में BLDC मोटर को जोड़ा गया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 123 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकती है इस स्कूटर की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटे है इस स्कूटर में आप को 12 इंच की टायर मिलेगा साथ ही आगे और पीछे में ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गयी है बात करे इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में समय की तो कुल मिला कर 6 घंटे का समय लगेगा आप को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में .

Bajaj Chetak Price and Colours बजाज चेतक 2901 कलर और कीमत

चलिए बात करते इसकी कीमत की तो बजाज ऑटो ने अपने उपभोगता के लिए एक सस्ता स्कूटर लांच की है यह स्कूटर अर्बन और प्रीमियम की तुलना में सस्ता होने वाला है इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹ 95 998/- हज़ार तय की गयी है इस स्कूटर में आप को 5 कलर का ऑप्शन मिलता है एबोनी ब्लैक मेट ,रेसिंग रेड ,साइबर वाइट ,अज़ूरे ब्लू ,लाइम येलो ये सभी रंग मिलेगा

बाकि इसकी ऑन रोड प्राइस की बात करे तो आप को 89000 तक मिल जायेगा दिल्ली में क्युकी दिल्ली में सर्कार की तरफ से सब्ससडी दी जा रही है 13600 रूपये की जिस वजह से यह आप को 89 हज़ार तक मिल जायेगा आप के सहर में यह कीमत अलग हो सकती है इसके लिए आप अपने नज़दीकी आउटलेट पर जाकर पता कर सकते है

Leave a Comment