Ola की खाट खड़ी कर देगी भारत की पहली ऑफ रोड BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर,जाने धांसू फीचर्स और रेंज

Ola की खाट खड़ी कर देगी भारत की पहली ऑफ रोड BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर,जाने धांसू फीचर्स और रेंज – नमस्कार दोस्तों आप सभी का फिर नए पोस्ट में स्वागत है आज हम जानेगे भारत की पहली ऑफ रोड इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जी है आप ने सही सुना BGauss ने अपनी मच अवेटेड ऑफ रोड इलेक्ट्रिक वाहन को लांच कर चुकी है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आप को 3 वैरिएंट और 6 कलर में देखने को मिलेगा

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने वो सभी फीचर्स को जोड़ा है जो कारो के अंदर पाया जाता है जैसे क्रूज़ कण्ट्रोल ,टर्न बाय टर्न ,हिल होल्ड कण्ट्रोल और भी कई एडवांस और आधुनिक तकनीक का उपयोग किया है इस BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा तो दोस्तों अगर आप ऑफ रोड या लम्बी दुरी तय करना पसंद करते और आप को एक मजबूत और एडवांस फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है इस लेख में हम इस न्यू BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी,रेंज ,कीमत के बारे में जानेगे

  • बैटरी कैपेसिट और रेंज
  • आधुनिक फीचर्स
  • कीमत और कलर
  • सेफ्टी फीचर्स

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

Ola की खाट खड़ी कर देगी भारत की पहली ऑफ रोड BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर,जाने धांसू फीचर्स और रेंज

BGauss RUV 350 – image source

बैटरी कैपेसिट और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kwh का LFP बैटरी पैक दिया गया है जो 165 Nm टार्क जनरेट करता है BGauss इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 वैरिएंट में लांच किया है पहला RUV 350i दूसरा RUV 350 EX और आखरी RUV 350Max है सिंगल चार्ज में 135 किलोमीटर की रेंज और अगर बात करे इसकी टॉप स्पीड की तो वो 75 Kmph होने वाली है चार्जिंग की बात करे तो 0 से 100 % चार्ज होने में 2 घंटे 35 मिनट लगने वाला है

TVS EV की इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है 12500 का डिस्काउंट जल्दी करे यह ऑफर सिमित समय के लिए

GT Texa Electric Bike 1.20 लाख कीमत पर 125 km की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई लॉन्च

आधुनिक फीचर्स

अगर बात की जाये इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली कई साड़ी शानदार फीचर्स की तो आप को 5 इंच की TFT स्क्रीन मिलेगा साथ ही इस में USB चार्जिंग ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,कॉल और मैसेज अलर्ट ,बैटरी एम्प्टी अलर्ट ,टर्न बाय टर्न नेविगेशन ,मेटल बॉडी ,क्रूज़ कंटोल ,21 लीटर लगेज स्पेस ,डॉक्यूमेंट स्टोरेज इन स्क्रीन जैसी फीचर्स जिस में आप अपना बाइक RC और लइसेंस को अपलोड कर सकते ताकि कभी आप के डॉक्यूमेंट न होने पर आप उन डॉक्यूमेंट को TFT स्क्रीन पर दिखा सकते है

कीमत और कलर

इसके तीनो वैरिएंट में RUV 350i की कीमत 110 लाख रुपये ,RUV 350 Ex की कीमत 1 लाख 25 हज़ार रूपये और RUV 350 Max की कीमत 1 लाख 35 हज़ार लाख रूपये है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ola की S 1 x और चेतक की 2910 से होने वाली है बात करे कलर्स ऑप्शन का तो इस स्कूटर में 5 रंगो में देखने को मिलेगा – ग्रे कलर ,रेड कलर ,ब्लैक कलर ,ब्लू कलर,वाइट कलर , है

सेफ्टी फीचर्स

RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने ग्राहक की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा है इस इलेक्ट्रिक बाइक में आप को 16 इंच की एलाय व्हील जो टुबलेस टायर के साथ आने वाली है इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक 4 स्टेप अडजस्टेबले अब्सोर्बेर सस्पेंशन का इस्तेमाल ,किया है बात करे इसकी ब्रैकिंग सिस्टम की तो कंबाइंड ब्रैकिंग देखने को मिलता है साथ ही 160 Mm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ मिलता है

Leave a Comment