Site icon NEWS VIBHAG

Electric Car : 240km रैंज मात्र 36 मिनट में चार्ज Vinfast VF3 इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च,कीमत बस इतनी

electric-car-vinfast-vf3-under-7-lakh-image

Electric Car Price – नमस्कार मित्रो आप सभी का स्वागत है इस नए आर्टिक्ल में आज हम जाने गए वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी के बारे में की कब तक इंडियन मार्किट में आ सकती है Vinfast VF3 इलेक्ट्रिक कार जो मात्र 0 से 5 सेकंड में 50 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ लेती है इस कार में आप को मिलेगा सिंगल मोटर और 550 लीटर की बूट स्पेस जो आज तक इतनी छोटी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार में नहीं मिला होगा अभी तक इस कार की 30000 हज़ार से जयदा कार की बुकिंग हो चुकी है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

और लोगो की दीवानगी इस इलेक्ट्रिक कार की इतनी है की इसकी बुकिंग अमाउंट वापिस ग्राहक को नहीं मिलेगा इसके वाबजूद इस Vinfast VF3 इलेक्ट्रिक कार को लोगो दवरा बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है अगर आप भी इस कार को लेने की सोच रहे है तो आप बिलकुल सही लेख पर आये है आये जानते है इसके कीमत और इस में इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाली फीचर्स के बारे में

Electric Car : 240km रैंज मात्र 36 मिनट में चार्ज Vinfast VF3 इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च,कीमत बस इतनी

Vinfast VF 3 Electric – कार को 8 जून 2023 को वियतनाम मार्किट में ग्लोबली लांच किया गया है इस कार में 2 डोर और 5 सीट कैपेसिटी की कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार होगी इस कार की डिलीवरी कंपनी अगस्त 2024 महीने से सुरु कर सकती है भारत में भी विन फ़ास्ट ने 4000 करोड़ की निवेश कर चुकी है और इस कार के निर्माण प्लांट चेन्नई ( भारत ) में ही स्थापित किया जायेगा इस इलेक्ट्रिक कार में आप को 2 वैरिएंट देखने को मिलगा eco ,और प्लस,

300 Km की रेंज के साथ मार्किट में आने वाली है Tata Nano की एडवांस फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार

Vinfast Electric VF3 – कार में मिलने वाली फीचर्स

दोस्तों अगर बात करे विन्फ्रास्ट इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाली फीचर्स की तो आप को मिलेगा 10 इंच का बिग साइज इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन विथ एंड्राइड ऑटो प्ले और एप्पल कार प्ले ,उसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,2 एयर बैग आटोमेटिक क्लीमटे कण्ट्रोल ,क्रूज़ कण्ट्रोल ,और 550 लीटर बूट स्पेस ,2 डोर और नॉइज़ फ्री ओप्रशन ,और नेचर फ्रेंडली है अभी इस कार के बारे में यही जानकारी निकल कर आ रही है

Electric Car VF 3 – डायमेंशन और वैरिएंट

अगर बात करे इस 5 सीटर कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाली वैरिएंट की वो है इस प्रकार Eco ,और plus दोनों मॉडल को ग्लोबली लांच किया गया दोनों की कीमत में 2.50 लाख रूपये का अंतर् है बाकी बात करे इस कार की लम्बाई 3190 ( mm ) चौड़ाई 1680 ( mm ) और ऊचाई 1620 ( mm ) है इस एल्क्ट्रिक कार में 8 साल बॅटरी वारंटी भी देखने को मिल सकता जिसकी वारंटी लाइफ टाइम की होगी ये कार भारत में कॉमेट को टककर दे सकती है

Electric Car VF 3 – बैटरी पैक और रेंज कितनी होगी

चलिए बार करे इसकी बैटरी पैक तो अभी कंपनी की तरफ से इसका खुलसा नहीं किया गए है मगर सूत्रों के रिपोर्ट के हिसाब से 47 kwh की बैटरी मिल सकता है जो 0 से 70 % मात्र 30 मिनट में हो जाती है इस इलेक्ट्रिक कार में आप को सिंगल मोटर देखने को मिलेगा जो 150 Bhp की पावर और 162 Nm का टार्क उत्पन कर सकता है जो एक बार फुल चार्जर होने पर 200 किलोमीटर की दुरी तय करने में सक्षम होगी

Best Cars Under 15 Lakh:कार लेना है 15 लाख के बजट में आये जानते है कौन सी कार आप के लिए बेस्ट

Electric Car VF 3 – संभवित कीमत और मुकाबला

विन फ़ास्ट की VF 3 मॉडल कार में दो वैरिएंट Eco ,Plus सिंगल मोटर में मिलेगा इसकी संभावित कीमत Eco की 770000 लाख रूपये और Plus मॉडल की 100000 लाख के आस होगी इस इलेक्ट्रिक वाहन ( Electric Car ) में बैटरी की 8 साल लाइफ टाइम वारंटी देखने को मिलगा और साथ ही Vehicle की 7 साल वारंटी 160000 लाख किलोमीटर तक की वारंटी मिलेगा बाकि ये कार मारुती की आल्टो कार से साइज में छोटी है और MG comet से बड़ी होगी

जब ये इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में आएगा तो इसका सीधा मुकाबला MG की Comet ,Tata Tigao जैसी कारों से होगी

Exit mobile version