Site icon NEWS VIBHAG

Best Cars Under 15 Lakh:कार लेना है 15 लाख के बजट में आये जानते है कौन सी कार आप के लिए बेस्ट.

best-cars-under-15-lakh-mahindra-xuv700-grand-vitara-hybrid

Best Cars Under 15 lakh:अगर आप एक नई कार लेने की सोच रहे है और आप का बजट 15 लाख का है तो हम आप को इस पोस्ट के माध्यम से आप को बातएंगे की आप के लिए 15 के अंडर कौन सी SUV कार बेस्ट रहेगा जिस से आप को आसानी होगी कार को चुनाव करने में

Cars Under 15 lakh -देश के अंदर दिन -प्रीतिदिन एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है टाटा मोटर्स ,मारुती किआ ,और महिंद्रा एंड महिंद्रा हर महीने नयी नयी एसयूवी कारों को भारतीय बाजार में उतार रही है अगर आप अपनी फॅमिली के लिए बेस्ट स्पेस और प्रीमियम लुक की एसयूवी कार लेने की सोच रहे और आप का बजट 15 लाख है तो आज हम आपको बतायेगे कुछ ऐसी बेहतरीन कार मॉडल्स की जानकारी विस्तार से.

Best Cars Under 15 Lakh:कार लेना है 15 लाख के बजट में आये जानते है कौन सी कार आप के लिए बेस्ट.

Mahindra XUV700 image credit

Best Cars Under 15 lakh – महिंद्रा XUV700

महिंद्रा एंड महिंद्रा की XUV700 की बात करेंगे ये कार 48 वैरिएंट में आता है बेस मॉडल 15 लाख से सुरु हो जाती है और टॉप मॉडल 32 लाख में मिलता है अगर बात करे MX सीरीज में पेट्रोल और डीज़ल दोनों विकल्प में उपलब्ध है इसकी पेट्रोल वैरिएंट में 1997 cc में 2.0-लीटर टर्बो जीडीआई एमस्टैलियन इंजन दिया गया है जो 195 bhp का पावर और 380 nm का टार्क पैदा करता है

Best Cars Under 15 lakh -इसके दूसरे डीजल वर्जन में 2.2-लीटर कॉमनरेल टर्बो डीज़ल एमहॉक इंजन दिया गया है जो 153 bhp का पावर और 360 nm का टॉर्क जनरेट करता है दोनों ही वैरिएंट six स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है

Renault Duster,Launch Date In India Creta और ब्रेज़ा को दिन में तारे दिखाने आ रही है रीनॉल्ट की SUV Duster,जाने क्या होगी खासियत
Tata Altroz Racer-टाटा बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है स्पोर्टी कार जिसके लुक देख कर हुंडई i20 की हो जाएगी छुट्टी जाने फीचर्स
Best Cars Under 15 lakh

Kia Saltos पावरफुल इंजन और ख़ासियत

Best Cars Under 15 lakh -किया सेल्टोस एक 5 सीटर एसयूवी कार है इस कार में आप को 9 से जयदा वैरिएंट और 7 रंगो में देखने को मिलेगा अगर बात करे इस एसयूवी में मिलने वाली इंजन 1482 cc से 1497 cc के विकल्प में देखने को मिलता है अगर बात करे कार की लम्बाई 4365mm ,चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1620mm है इस कार ,में 433 लीटर बूट स्पेस मिलेगा इस किया सेल्टोस एसयूवी पेट्रोल और डीजल मे आता है इस में 1.5l CRDi VGT 6 मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलेगा जो 115 Bhp का पावर और 250 nm का टार्क जनरेट करता है

kia saltos image credit

Best Cars Under 15 lakh -कार की अन्य फीचर्स की बात करे तो फ्रंट पार्किंग सेंसर ,6 एयर बैग ,एबीएस एंटी लॉक सिस्टम ,10.5 cm फुल डिजिटल क्लस्टर ,8 इंच टच स्क्रीन ,वायरलेस एंड्राइड ऑटो & एप्पल कारप्ले दिया गया है सेफ्टी का भी पूरा ध्यान दिया गया है फ्रेंड साइड और कर्टन की तरफ एयर बैग दिया है साथ ही BAS ब्रेक फाॅर्स असिस्ट सिस्टम ,सारी व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है ,ESC इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल , VSM व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट ,HAC हिल स्टार्ट असिस्ट कण्ट्रोल मिलता है

Best Cars Under 15 lakh-Grand Vitara Hybrid

Best Cars under 15 Lakhs Suv-मारुती ग्रैंड विटारा एक हाइब्रिड 5 सीटर एसयूवी कार है जो अपने दमदार और प्रीमियम लुक के वजह से लोगो को खूब पसंद आती है इस कार की शुरवाती कीमत Rs. 13.09 – 23.98 तक है इस कार में 10 कलर्स और 17 वैरिएंट देखने को मिलता है अगर बार करे इसके इंजन शमता की तो 1462 to 1490 cc के बीच का ऑप्शन मिलता है

Grand vitara Hybrid Image credit

ग्राहक को और ये मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन में मिलता है ग्रैंड विटारा पर लीटर 21 से 27 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकती है 6 एयर बैग और 210 mm का ग्राउंड क्लियरेंस है 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है जो एक बार फुल टैंक होने पर 1200 किलोमीटर तक चल सकती है

Suv Under 15 Lakh Mahindra Thar महिंद्रा थार

महिंद्रा थार ने अभी अपना लेटेस्ट वैरिएंट थार अर्थ एडिशन को भारतीय बाजार में लांच कर चुकी है महिंद्रा थार 4 बय 4 और 4 बय 2 दोनों ड्रविंग मोड में आता है महिंद्रा थार 4 सीटर में आती है जिसकी कीमत 11.24 लाख से 17 50 लाख रूपये जो की एक्स शोरूम कीमत है इस अर्थ एडिशन में पांच कलर ऑप्शन ; एवरेस्ट वाइट ,नापोली ब्लैक, रेड रेज, गैलेक्सी ग्रे और एक्वामरीन इत्यादि है

अगर बात करे महिंद्रा थार में मिलने वाली इंजन विकल्प की तो वो 3 है 2-लीटर टर्बो पेट्रोल जो 150 ps का पावर और 320 nm का टार्क उत्पन करता है दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन में है जो 130 Ps और 300 nm का टार्क के साथ तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो पावर 118 ps का 300 nm का टार्क जनरेट करता है सभी इंजन के साथ 6- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है जबकि 6 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प है

Exit mobile version