सेल्फी के शौक़ीन लड़कियों के लिए बड़ी खबर एचएमडी ले के आ गया है HMD Crest Max 5G जिस मे मिलेगा 50 मेगापिक्से का सेल्फी कैमरा,जानिए स्पेशफिकेशन और कीमत.

Hmd Crest Max launch Date in India Flipkart – नमस्कार दोस्तों नोकिआ की पेरेंट्स कंपनी ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज (HMD) भारतीय बाजार मे लॉन्च करने जा रही है hmd क्रेस्ट (Crest) और क्रेस्ट मैक्स (Crest Max) नाम से दो लेटेस्ट स्मार्टफोन.ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज (HMD)भारतीय बाजार मे एचएमडी क्रेस्ट (Crest) और क्रेस्ट मैक्स (Crest Max) के जरिये अपने कदम ज़माने की कोशिश कर रही है. 2026 तक एचएमडी नोकिआ का नाम हटा के अपने नाम की ब्रांडिंग करना चाहती है इसलिए वो भारतीय उपभोक्ताओ को लुभाने के लिए कम बजट मे दमदार फेचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है.

एचएमडी क्रेस्ट (Crest) और क्रेस्ट मैक्स (Crest Max) मे आपको ऐसी सुविधा मिल रही जो पहले किसी स्मार्टफोन मे आपने नहीं देखी होंगी. एचएमडी क्रेस्ट (Crest) और क्रेस्ट मैक्स (Crest Max) मे आप अपने स्मार्टफोन को अपने पसंद के अनुसार कस्टमाइज्ड कर सकते है इस के अलावा आप घर बैठ कर ही इन स्मार्टफोन की बैटरी खुद से चेंज कर सकते है. आपको इन के पार्ट्स आसानी से मार्किट मे मिल जायेगा. इसके साथ साथ आप इस मोबाइल सेट का बैक कवर भी खुद से चेंज कर सकते है आप अपना नाम भी इनके बैक कवर पे कस्टमाइज्ड करवा सकते है.

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

Join-whattsapp-group-newsvibhag
Join-whattsapp-group-newsvibhag

सेल्फी के शौक़ीन लड़कियों के लिए बड़ी खबर एचएमडी ले के आ गया है HMD Crest Max 5G जिस मे मिलेगा 50 मेगापिक्से का सेल्फी कैमरा,जानिए स्पेशफिकेशन और कीमत.

जिन लड़कियों को सेल्फी लेना पसंद है उनके लिए ये स्मार्टफोन एक वरदान है क्यूंकि इन स्मार्टफोन मे आपको 50 मेगापिक्से का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिस से आपकी सेल्फी की क्वालिटी बिलकुल प्रोफेशनल कैमरे वाली आएगी.कीमत की बात करें तो ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज (HMD ने मिड रेंज मे इतने जबरदस्त फीचर्स वाली स्मार्टफोन निकलने की अच्छी कोशिश की है.

एचएमडी Crest Max 5G Specifications

hmd-crest-max-specifications

Read More : 5G की रंगीन दुनिया में अपना जलवा दिखाने Nokia कंपनी ने पेश किया है Nokia Oxygen Ultra 5G,खरीदने वालों की लगी लाइन

HMD Crest और Crest Max 5G का प्रोसेस और स्टोरेज

HMD Crest और Crest Max 5G डिवाइस मे आपको octa-core 6nm Unisoc T760 5G चिपसेट मिलेगा, ऐसा कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट क्वालकॉम (Qualcomm) के तीन साल पुराने Snapdragon 695 चिपसेट जैसा ही काम करेंगी. मिड रेंज की कीमत के अनुसार स्मार्टफोन मे दिया गया प्रोसेस अच्छा है. अगर स्टोरेज की बात करें तो HMD Crest में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है

जबकि HMD Crest Max में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। पहला फोन 6GB वर्चुअल रैम प्रदान करता है, जबकि दूसरा स्मार्टफोन 8GB वर्चुअल रैम ऑफर करता है जो इस कीमत के अनुसार एक अच्छी डील है.

HMD Crest और Crest Max 5G कैमरा और डिस्प्ले

दोस्तों इन स्मार्टफोन्स की कैमरे की बात करें तो, HMD Crest में AI पावर वाला 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है आप सेल्फी स्क्रीन को बिना छुए ले सकते है क्यूंकि इसमें आपको Hands Free – selfies फीचर्स मिल रहा है

  • HMD Crest Max 5G मे आपको ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है।
  • डिस्प्ले की बात करें तो HMD Crest और HMD Crest Max 5G मे आपको 6.67 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले मिलता है।
  • HMD Crest और HMD Crest Max 5G दोनों एंड्रॉइड 14 के साथ आता है.और एचएमडी ने 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है, लेकिन इन डिवाइसों को कोई एंड्रॉइड अपडेट मिलेगा या नहीं, इस पर कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा।
  • HMD Crest स्मार्टफोन तीन कलर मे लॉन्च हुआ है जिस मे आपको एक कलर मिडनाइट ब्लू, दूसरी लश लिलैक और तीसरी रॉयल पिंक कलर है तीनो ही कलर काफ़ी स्टाइलिश और आकर्षित है
  • HMD Crest Max मे आपको एक्वा ग्रीन, डीप पर्पल और रॉयल पिंक कलर मिल रहा है.

HMD Crest और Crest Max 5G बैटरी और कीमत

दोस्तों अगर HMD Crest और Crest Max 5G की बैटरी की बात करें तो इन मे आपको 5,000mAh की बैटरी के साथ, 33W की फास्ट चार्जिंग मिल जाती है.इस के अलवा इन की कीमत की बात करें तो भारत में HMD Crest की कीमत 12,999 रुपये और HMD Crest Max 5G की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है.अगस्त में Amazon की आने वाली ग्रेट फ्रीडम सेल के दौरान HMD के ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।सेल के दौरान इन स्मार्टफोन मे आपको काफ़ी अच्छे डील मिल जाएगी.

hmd-crest-max-battery-display

निष्कर्ष –

दोस्तों आज हम ने आप को पोको की अपकमिंग स्मार्टफोन एचएमडी Crest Max 5G के बारे में फुल डिटेल शेयर की है इस लेख में हमने एचएमडी Crest Max 5G स्पेसिफिकेशन ,कब होगी यह भारत में लांच उसकी तारीख के बारे में और इसके सभी फीचर्स के बारे में बतया है आशा करते है आप को यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आप सभी को हमरे दवारा दी हुई जानकारी पसंद आया हो तो इस पोस्ट को आपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो उसको निचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

FAQ – एचएमडी Crest Max 5G

1 – HMD Crest और Crest Max 5G भारत में कब लॉन्च होगी ?

Ans – HMD Crest और Crest Max 5G भारत में अगस्त महीने में 15 अगस्त के फ्रीडम डे पर लांच हो सकती है

2 – HMD Crest और Crest Max 5G कीमत कितनी है ?

Ans- भारत में HMD Crest की कीमत 12,999 रुपये और एचएमडी Crest Max 5G की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है

Leave a Comment