Honda Elevate SUV – होंडा की अपकमिंग एसयूवी एलेवट ने खेल बिगाड़ दिया महिंद्रा और टाटा का,जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में

Honda Elevate SUV – होंडा की अपकमिंग एसयूवी एलेवट ने खेल बिगाड़ दिया महिंद्रा और टाटा का,जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में – नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख में जानेगे हौंडा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में जो बहुत जल्द भारतीय बाजार में लांच हो सकती है अभी ताज़ा मिल रही जानकारी के मुताबिक HT ऑटो की तरफ से यह सूचना मिल रहा की हौंडा अपनी Elevate SUV को अगले साल भारत में लांच कर सकती है

इस इलेक्ट्रिक कार में आप को 35.5kWh किलोवाट की बैटरी पैक देखने को मिल सकता है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर से 450 किलोमीटर की दुरी तय की क्षमता मिल सकता है इस न्यू Honda Elevate SUV इलेक्ट्रिक कार में हालांकि कंपनी अभी इसकी रेंज को लेकर अभी असंजस में है अगर यह कार भारतीय मार्किट में लांच होती है तो इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार ,नेक्सॉन ,पंच ,महिंद्रा की XUV400 और हुंडई की क्रेटा के साथ देखने को मिल सकता है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

join-whattsapp-group-newsvibhag

तो अगर आप हौंडा की कार के दीवाने है और आप इस कार को लेने की सोच रहे है तो इसके लिए आप को इंतज़ार करना पर सकता है तो आये जानते है इस खूबसूरत और दमदार कार के बारे में विस्तार से

Honda Elevate SUV – होंडा की अपकमिंग एसयूवी एलेवट ने खेल बिगाड़ दिया महिंद्रा और टाटा का,जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में

  • डिज़ाइन और लुक
  • फीचर्स
  • इंजन और परफॉरमेंस
  • कीमत

Tata Harrier Price in India : टाटा के कॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक ने बनया लोगो को दीवाना,आये जानते है फीचर्स और कीमत के बारे में

Jeep Meridian -जीप का नया अवतार कर देगी टोयोटा फॉर्च्यूनर का काम तमाम,जाने फीचर्स और कीमत के बारे में

Honda Elevate SUV डिज़ाइन और लुक

होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार की लुक और डिज़ाइन की बात करे तो यह काफी मजबूत और अग्ग्रेसिवे डिज़ाइन दिया गया है इस कार में जो लोगो के बिच काफी आकर्षण का केंद्र बन गया है अभी भारतीय बाजार में Honda की Elevate SUV पेट्रोल वर्जन में उपलबध है बाकि इस कार में आप को 35.5kWh की बैटरी पैक देखने को मिलगा जिसकी रेंज 450 किलोमीटर तक की है इसके फ्रंट प्रोफाइल की बात करे तो अल्पा बोल्ड ग्रिल ,LED टेल लाइट और बिग 17 इंच के बड़े ड्यूल टोन एलाय व्हील दिया गया है जो इसे भारतीय बाजार में अलग पहचान देती है

Honda Elevate SUV की फीचर्स

अभी मजूदा वैरिएंट की बात करे तो होंडा Elevate में आप को 8 वैरिएंट और 10 रंगो का चॉइस ग्राहक को देखने को मिलता है बाकि आप को इस इलेक्ट्रिक कार में कई प्रीमियम फीचर्स मिलगे इस कार में आप को 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता जो वौइस् कमांड जैसी फीचर्स दे सकती है कंपनी साथ ही कार ऑटो प्ले ,LED प्रोजेक्टर हेडलैंप ,DRLs ,आटोमेटिक साइड मिरर ,led फोग लैंप ,ड्यूल टोन एलाय व्हील ,पैनोरोमीक सनरूफ जैसी फीचर्स मिल सकता है

Honda Elevate SUV इंजन और परफॉरमेंस

इस गाड़ी में आप को 1.5 लीटर की टर्बो चार्ज इंजन देखने को मिल सकता है यह कार 130 bhp या 150 bhp की पावर फुल मोटर के साथ आ सकती है इस कार में आप को 35 किलोवाट की बैटरी और 450 किलोमीटर की रेंज मिल सकता है

होंडा Elevate SUV कीमत

इस एसयूवी की शुरुवाती कीमत की बात करे तो कंपनी 18 लाख एक्स शोरूम कीमत तक होने की सम्भावना है यह कार एक मध्यें आकर की एसयूवी कार है जो अपने सेगमेंट में टाटा की नेक्सॉन ,महिंद्रा की और हुंडई की क्रेटा को अच्छा खासा तकर दे सकती है इस कार में आप को सेफ्टी के लिए ADAS जैसी फीचर्स कंपनी आप को ऑफर कर सकती है बाकि इसकी असली कीमत का खुलसा जब यह इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लांच होगी जभी पता चलेगा

Leave a Comment