Kia EV3 इलेक्ट्रिक SUV का हो गया टीज़र रिलीज़ एक बार चार्ज और 600 km की रेंज,जाने फीचर्स और भारत में कब होगी लॉन्च

Kia EV3 इलेक्ट्रिक SUV का हो गया टीज़र रिलीज़ एक बार चार्ज और 600 km की रेंज,जाने फीचर्स और भारत में कब होगी लॉन्च जैसा की आप सभी को पता ही होगा अब आये दिन कोई न कोई कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार को लांच करती जा रही है अभी भारत में इलेक्ट्रिक कार में Tata मोटर्स का दबदबा है अभी 70 % शेयर टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन का है उसके बाद महिंद्रा और किआ की कार ने भी भारतीय बाजार में धूम मज़ा रखा है 2025 तक KIa मोटर्स भारत में Kia EV3 मॉडल को लांच कर सकती है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

join-whattsapp-group-news-vibhag

आज 23 मई 2024 के दिन किआ मोटर्स ने वर्ल्डवाइड Kia EV3 की टीज़र लॉन्च किया है अपने यूट्यूब official चैनल पर और ये कार में 4.30 mm की लम्बाई होगी इस कार की अगर बात करे इसकी बैटरी क्षमता की तो इस SUV में दो वैरिएंट देखने को मिल सकता है फर्स्ट standard मॉडल में 58 kwh और दूसरी लॉन्ग रेंज में 81 kwh वॉर्ड की फ़ास्ट dc चार्जिंग मिल सकता है

Fronx कंटाप फीचर्स के साथ XUV की पसीना छुड़ाने लॉन्च हुई 2024 की न्यू कार Maruti Fronx ,आये देखे इसके कीमत और फीचर्स

Royal Enfield Guerrilla 450,ये बाइक खा जाएगी Keeway K300 N की मार्किट आइये जानते है कब होगी यह बाइक भारत में लांच

Kia EV3 image Source

Kia EV3 Electric SUV डिज़ाइन

Kia EV3 Electric SUV डिज़ाइन अगर बात की जाये इस नये किआ EV3 की तो इस कॉम्पैक्ट SUV में कंपनी दवारा ,क्रॉस एलाय व्हील,अल्ट्रा वाइड पैनोरोमीक डिस्प्ले ,विंड शील्ड टाइप 12′ HUD ,हाईवे ड्राइविंग असिस्ट 2 ,LED लैंप ,स्लीक रूफलाइन ,मस्कुलर बॉडी डिज़ाइन ,अगर बात करे इसकी पैसंजर क्षमता की तो वह 5 है साथ ही i पेडल 3.0 ,प्रीमियम स्ट्रीमिंग ,हरमन kardon प्रीमियम साउंड सिस्टम ,Nba डिस्प्ले थीम ,KIA Ai असिस्टेंट ,OTA जैसी बेहतरीन फीचर्स दिया गया है

Kia Electric SUV EV3 Revealed

ताज़ा मिली मिल रही जानकारी और किआ की टीज़र से यही मालूम हो रहा है कंपनी इस कॉम्पैक्ट SUV किआ EV3 में स्टाइलिश एलाय व्हील ,बोल्ड फ्रंट डिज़ाइन ,हैच स्टाइल रियर गिलास ,12.3 इंच इंस्ट्रूमेंट ,5.3 इंच की Ac स्क्रीन ,12.3 इंच इंफोटेनमेंट ,और 460 लीटर से 1250 लीटर तक बूट स्पेस भी मिल सकता है

Batery Pack,Performance,Range

बात की जाये इस नयी किआ EV3 में मिलने वाली बैट्ररी कैपेसिटी की तो इस कार में आप सभी को 2 वैरिएंट देखने को मिलेगा फर्स्ट है स्टैण्डर्ड जिसकी बैटरी कैपेसिटी 58 kwh की जो 0 से 100 किलोमीटर की दूरी 7.4 सेकंड में कर सकती है दूसरी बैटरी long रेंज है जो 81 kwh कैपेसिटी है जो 0 से 100 किलोमीटर की दूरी 7.7 सेकंड में तय कर लेती है

अगर बात की जाये इसकी टॉप स्पीड की तो वो है 170 km/h है इस कॉम्पैक्ट suv में 150 वाट का मोटर दिया गया है जो 10 -80 % चार्ज मात्र 31 मिंट में हो जाता है इस कार में आप को DC चार्जिंग देखने को मिलेगा जो 102 kw और 128 kw है जो इसकी चार्जिंग क्षमता अछि कर देती है

KIA EV3 Interior Look,Key Specifications

बात करे इसकी इंटीरियर और एक्सटेरियर लुक और डिज़ाइन की तो ये आप को पसंद आने वाली है क्युकी ये कार बोल्ड और स्पोर्टी लुक में है फिलोस्फी के शब्दों में इसको “Opposites United” भी कहा जा रहा है इस कार में आप को वाइड रेंज ,मैक्सिमम स्पेस ,स्लाइडिंग टेबल कंसोल ,क्लेवर स्टोरेज ,सस्टेनेबल मटेरियल ,Kia AI Assistant,अडजस्टेबले स्टीयरिंग ,कम्फर्टेबले एर्गोनॉमिक सीट ,फ्लोटिंग IP ,हॉरिजॉन्टल एयर वेंट चैनल ,रिलैक्सिंग सीट ,BVM ,जीपीएस ,नेविगेशन अलर्ट ,डिजिटल key 2.0 ये सभी फीचर्स इस कॉम्पैक्ट SUV में मिलेगा

KIA EV3 Competitors & Launch DATE

बात करे इस न्यू किआ EV3 की भारत में लांच कब होगी तो अभी तक कंपनी की तरफ से कोई इसकी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं है मगर कंपनी इसको जुलाई 2024 में पहले इसको कोरिया में लांच कर सकती है इस कार को हम भारतीय बाजार में 2025 में आप को देखने को मिल सकता है

अगर बार करे इसकी कॉम्पिटिटर की जब ये भारत में लांच होगी तो इसका सीधे तौर पर Tata नेक्सॉन और महिंद्रा XUV400 को टकर दे सकती है

Leave a Comment