Site icon NEWS VIBHAG

बुलेट की लंका लगाने आ रही है KTM 390 Adventure ऑफ रोड बाइक,लुक और फीचर्स करेगी सब का दिमाग गोल

ktm-390-adventure-bike-price-in-india-news-vibhag

KTM 390 Adventure -बुलेट की लंका लगाने आ रही है KTM 390 Adventure ऑफ रोड बाइक,लुक और फीचर्स करेगी सब का दिमाग गोल दोस्तों अगर आप भी है KTM बाइक के दीवाने और आप एक ऑफ रोड बाइक लेने का प्लान बना रहे है तो KTM अपनी ऑफ रोड बाइक को फिर से नए फीचर्स और नए लुक में फिर से इंडियन मार्किट में बहुत जल्द लांच करने वाली है इस से पहले KTM 390 एडवेंचर को साल 2019 में इंडियन बाजार में लांच किया गया था जिसे लोगो ने बहुत जयदा पसंद किया था अब फिर से यह नए अवतार में लांच हो सकती है जो मार्किट में मजूद बुलेट की हिमालये 450 और जावा की येज़्दी को टकर देने वाली है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

बुलेट की लंका लगाने आ रही है KTM 390 Adventure ऑफ रोड बाइक,लुक और फीचर्स करेगी सब का दिमाग गोल

दोस्तों यह बाइक 373.27 सीसी में आने वाली है साथ ही 14.5 लीटर की बड़ी सी फ्यूल टैंक देखने को मिल सकता है एक बार फुल टैंक होने पर 440 किलोमीटर बिना रुके चल सकती है तो दोस्तों आप भी इस बेहतरीन बाइक को अपना बनाने का सोच रहे तो आप को इसके लिए 2024 के अंत तक रुकना पड़ सकता है चलिए जानते है इसकी फुल फीचर्स और कीमत के बारे में इस लेख की मदत से

KTM 390 Adventure में मिलने वाली फीचर्स

KTM बाइक अपने गुड लुकिंग और अग्ग्रेसिव राइडिंग के लिए जाना जाता है इस बाइक में कंपनी ने फ्रंट में हेलोजन हेडलैंप ,और हेडलाइट के ऊपर की तरफ DRL भी दिया गया है जो ignation ऑन करने के बाद स्टार्ट हो जाता है साथ ही LED ब्लिंकर ,पीछे की तरफ टेल लैंप और Led इंडिकेटर मिलता है बाकि यह क्रूज़ बाइक होने वाली है इसकी आरामदायक सीट जो लम्बी दुरी तय करने में बहुत ही कम्फर्टेबले होगी बात करे

इसकी डिजिटल मीटर के बारे में तो कंपनी ने इस बाइक में बड़ी सी स्क्रीन दिया है जिसमें आप राइडिंग मोड,Techometer ,स्पीडोमीटर और ओडोमीटर जैसी फीचर्स देखने को रहता है यह बाइक एडवेंचर सेगमेंट में बुलेट की हिमालय 450 से बेस्ट होने वाली है

ये भी पोस्ट पढ़े –

125 cc इंजन और धांसू माइलेज के साथ सड़को पर गर्दा मचाएगी Bajaj CNG BIKE कीमत बस इतनी

KTM 390 Adventure इंजन और माइलेज

इस KTM 390 एडवेंचर की इंजन की बात करे तो इस बाइक में 373.27 cc की सिंगल सिलिंडर 4 वॉल्वो ,लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है जो 43.5 Ps की पावर पर 37 Nm का टार्क पैदा करता है इस बाइक में 14.5 लीटर की फ्यूल टैंक दिया गया है जो फुल टैंक होने पर 440 किलोमीटर की दुरी बिना रुके चल सकती है सिटी में यह बाइक 30 किलोमीटर पर 1 लीटर पर और हाईवे पर 35 से 40 किलोमटेर तक का माइलेज दे सकती है ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm जो की बहुत ही बढ़िया है और 855 mm की सीट हाइट है

KTM 390 Adventure ब्रेक और सस्पेंशन

बाकि इस बाइक में आगे की तरफ 19 इंच की एलाय व्हील और पीछे की तरफ 17 इंच की बड़ी सी टायर दिया गया है ब्रैकिंग के लिए कंपनी ने आगे की तरफ 320 mm की डिस्क ब्रेक माउंटेंट क्लिपर दिया है और पीछे की तरफ 230 mm की डिस्क और फ्लोटिंग क्लिपर मिलता है साथ ही सस्पेंशन की बात करे तो फ्रंट में WP अपैक्स USD जो 170 mm के साथ और पीछे की तरफ WP अपैक्स मोनोशॉक सस्पेंशन का उपयोग किया गया है जो ऑफ रोड के लिए बेस्ट रहने वाली है

KTM 390 Adventure कब होगी लॉन्च और कीमत कितनी

चलिए दोस्तों बात करते इसकी कीमत कितनी तय की है कंपनी ने तो में आप को बता दू दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस 3 लाख 41 हज़ार होने वाली है आप के सहर में यह कीमत अलग हो सकती है इसके लिए आप अपने नज़दीक के KTM शोरूम पर जा कर मालूम कर सकते है बाकि अगर आप इस बाइक को EMI पर लेने की सोच रहे तो आप को शुरुवात में 50000 डाउन पेमेंट करने की आवशक्ता है बाकि 60 महीने की मासिक क़िस्त 7 % के ब्याज दर पर मिल जायेगा बाकि डाउन पेमेंट और इंटरस्ट आप के पिछले लेन देन पर निर्भर करता है

लांच डेट की बात करे तो यह बाइक आप को साल 2024 के अंत तक भारतीय सड़को पर देखने को मिल जायेगा

Mahindra XUV 3XO Price,Specifications उड़ाएगी Tata Nexon,Maruti Brezza,Kia Sonat और Hyundai Venue की नींद जाने क्या है फीचर्स

Exit mobile version