Site icon NEWS VIBHAG

शियोमी और ओप्पो की दूकान बंद करने आ गयी Lava Blaze X 5G स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ.

lava-blaze-x-5g-smartphone-price-features-news-vibhag

Lava Blaze X 5G -दोस्तों लावा लेकर आया है एक और शानदार स्मार्टफोन जो कम कीमत में शानदार फीचर्स से लेस होने वाली है 3D curved डिस्प्ले के साथ मार्केट में धूम मचा रहा लावा Blaze X 5G स्मार्टफोन साथियो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए इस फ़ोन से सम्बंधित सारी जानकारी इकठ्ठा करके लाये हैं, जो की काफ़ी तेजी से चर्चा मे चल रहा है और आपको बता दे की यह स्मार्टफोन भारत में 10 जुलाई को लॉन्च कर दिया गया है, जिसके फीचर्स जानकर आप खुश हो जायेंगे। तो यदि आप इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते रहें।

शियोमी और ओप्पो की दूकान बंद करने आ गयी Lava Blaze X 5G स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ.

लावा Blaze में मिलने वाली मुख्य फीचर्स

डिस्प्ले परफॉरमेंस कैमराबैटरी
6.67 इंच (16.94 cm) FHD+ एमोलेड 120 Hz Refresh रेटओक्टा कोर (2.4 GHz,ड्यूल कोर + 2 GHz,हेक्सा कोर ) मीडिया टेक डीमेंसिटी 6300 ,4 GB RAM64 MP + 2 MP ड्यूल प्राइमरी कैमरा LED फ़्लैश 16 MP फ्रंट कैमरा5000 mAh फ़ास्ट चार्जिंग USB टाइप-सी पोर्ट

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,टेक ,इलेक्ट्रिक वाहन ,देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

Lava Blaze X स्मार्टफोन कैमरा सेटअप

इस फ़ोन के अंदर हमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। बात करें इसकी कैमरा क्वालिटी की तो आपको बता दें की कंपनी की तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन आपको 32 megapixel की शानदार फ्रंट कैमरा के साथ मिलेगा और इसके रियर साइड की बात करे तो इसमें आपको 64 megapixel का प्राइमरी सेंसर दिया जायेगा

Lava Smartphone – Blaze X 5G Image

इसके सपोर्ट मे आपको एक और 8 megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी दिया जायेगा जो मिलकर आपकी फोटोज को काफ़ी बेहतरीन और शानदार बनाएगा इस फोन में आपको सर्कुलर कैमरा डिज़ाइन देखने को मिलेगा। यह फ़ोन आपको दो कलर में देखने को मिलेगा – ग्रे और पर्पल कलर

ये पोस्ट भी पढ़े –

बड़ी खुशखबरी! 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आ गया ग्राहकों को खुश करने Realme C67 5G स्मार्टफोन
Vivo और Oppo की लुटिया डुबाने आ रही है CMF Phone 1 भारत में 15,999 कीमत पर लांच,50MP डुअल कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ

Lava Blaze X 5G डिस्प्ले

दोस्तों lava कंपनी की तरफ से आने वाला इस स्मार्टफोन के अंदर ग्राहकों को बहुत ही जबरदस्त 6.7इंच वाली फुल HD की डिस्प्ले दी जाएगी जो एक अमोलएड डिस्प्ले होने वाली है और यह 120 hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी जिसमे गेमिंग के लिए भी आपको बहुत बेहतरीन mediatek dimensity 6300 का प्रोसेसर मिलेगा और यह मोबाइल गेमिंग के लिए भी बेस्ट रहने वाला है

Lava Blaze X 5G बैटरी और Internal Storage

अगर बात करे लावा के इस फोन में मिलने वाली बैटरी कैपेसिटी की तो इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन है जिसमे आपको 4GB, 6GB, 8GB रैम का विकल्प है जिसमे आप 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज का लाभ पा सकते हैं और यह आपको टॉप वरिएंट में देखने को मिलेगा।

Lava Blaze 5g specifications

Lava Blaze X 5G की कीमत

लावा blaze X 5G की कीमत आपको 15000 की बजट में देखने को मिलेगा। बाकि इसकी कीमत 13,999/- हज़ार होगी 20 जुलाई को इसकी पहली सेल होगी। सबसे अच्छी बात यह है की यह हमें फ्री होम सर्विस प्रोवाइड करता है, अगर आपके फोन को कुछ भी दिक्कत होता है तो आपके घर में technician आकर आपका फोन रिपेयर करेगा और रिपेयर के लायक नहीं हुआ तो लेकर जायेगा और बनवाकर देगा। ऐसा सर्विस एक इंडियन ब्रांड ही कर सकती है।

अरे बाप रे 10 जुलाई को लांच हो रही 5000 Mh बैटरी और 5G Motorola Moto G85 ,कम कीमत में मिलेंगे कंटाप फीचर्स

Exit mobile version