Mamitha Baiju Biography,Age,Family,Education,Salary, & Upcoming Movies

Mamitha Baiju Biography- ममिता बैजू एक अभिनेत्री ,मॉडल और शास्त्र-संगीत नृत्य में निपूर्ण कलाकार है और वो मलयाली भाषा मूवी में मुख्य रूप से कार्यरत है उसके अल्वा उन्होंने तमिल मूवी में भी अपने अभिनय का परिचय दिया है उन्होंने अपनी करियर की शुरुवात साल 2017 में आयी मूवी ‘सर्वोपरी पालकरन’ से इस मूवी में उनके किरदार का नाम राजी था और फिल्म का निर्देशन वेणुगोपन ने किया था फिर साल 2021 में स्पोर्ट ड्रामा पर आधारित “खो खो” मूवी से उनको पहचान मिली और लोगो ने उनकी जम कर प्रशंसा की अब तक वो 16 फिल्मो में काम कर चुकी है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

अभी 2024 में रिलीज़ “प्रेमालु” रोमांटिक कॉमेडी मूवी से उनकी न सिर्फ मलयाली में उनको हिंदी भाषा छेत्रो में भी लोग उनको बहुत पसंद करने लगे है जिसके वजह से लोग उनके जीवन के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे है इस पोस्ट में हम आप को उनके जीवनी ,फिल्मोग्राफी ,उनकी फॅमिली इत्यादि के बारे में जानकारी देंगे

Mamitha Baiju Biography,Age,Family,Education,Salary, & Upcoming Movies

NameMamitha Baju
Date Of Birth22 June 2001
Age22 ( 2024 )
Born PlaceKidangoor Kottayam District ( Kerala )
Current PlaceKidangoor ,Kottayam,Kerala
NationalityIndian
ReligionHindu
ZodiacCancer
HobbiesDancing,Traveling,Reading
Married StatusUnmarried
Mamitha Baiju Biography,Age,Realtionship,Date of Birth

Naslen K.Gafoor – Biography,Age,Education,Family,Upcoming Movies
Poonam Pandey Biography In Hindi .Age,Net Worth,Education,Family
Height ( in cm )168 cm, 1.68 m, 5 ft 6 inch
Weight ( in Kg )55 Kg

ममिता बैजू जीवनी और शिक्षा

Mamitha Baiju Biography-ममिता बैजू का जन्म 22 जून 2001 को किदंगूर, कोट्टायम ,केरल,भारत में हुआ था अभी वो 22 (2024 ) साल की है उनके पिता का नाम बैजू के.वो प्रोफेशन से डॉक्टर है और उनकी माँ का नाम मिनी बैजू है और वह एक गृहिणी है बैजू का एक बड़ा भाई भी है उनका नाम मिथुन है ममिता बैजू को लोग प्यार से बैजू बुलाते है उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई मैरी माउंट पब्लिक स्कूल” कट्टाचिरा और एनएसएस हायर सेकेंडरी स्कूल, किदंगूर ( केरल ) से की है अभी वो अपनी आगे की पढाई कोच्चि के सेक्रेड हार्ट कॉलेज से मनोविज्ञान विषय में बी.एससी. कर रही है

Mamitha Baiju Biography,Age,Family,Education,Salary, & Upcoming Movies

ममिता बैजू करियर

Mamitha Baiju Biography – ममिता बैजू ने अपनी करियर की शुरुवात साल 2017 में उनकी पहली मलयाली मूवी “सर्वोपारी पालकरन” था जिसमें उन्होंने राजी नाम की भूमिका निभायी उस मूवी का निर्देशन वेणुगोपन ने किया था फिर उनकी दूसरी मूवी उसी साल 2017 में हनी बी 2 आया इस मूवी में उनके किरदार का नाम सिसिली थाम्बी एंटनी था ये मूवी 2013 में आयी हनी बी का फर्स्ट पार्ट था इस मूवी का निर्देशन लाल जूनियर के दवारा किया गया था फिर उनकी 2018 ,में 4 फिल्मे आयी

ProfessionActors,Model,Classic Dancer
First MovieSarvopari Palakkaran ( 2017 )
EducationMary Mount Public School, Kattachira,
N.S.S. Higher Secondary School, Kidangoor
Graduction PursuingB. Sc Psychology ,Sacred Heart College ( Kochi )
First Tamil DebuRebel ( 2024 )
Father NameBaiju K
Mother NameMini Baiju
SiblingsMidhun baiju

जो की इस प्रकार पहली मूवी 2018 में आयी यह एक एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है इस मूवी में उनके किरदार का नाम आरती था और इस मूवी का निर्देशन राहुल रिजी नायर ने किया उसके बाद कृष्णम मूवी ( 2018 ) यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म जिस में उनके किरदार का नाम चित्रा था तीसरी मूवी “वरथन – एक्शन थ्रिल फ्लिम जिस में उनके किरदार का नाम सैंड्रा था फिर उनकी 2018 की आखरी मूवी स्कूल डायरी है जिस में उनके भूमिका का नाम आईएनडीयू था

फिर साल 2019 में बैजू की 2 फिल्मे आयी उनके नाम पहली मूवी ” एक अंतर्राष्ट्रीय स्थानीय कहानी ” कॉमेडी मूवी जिसका निर्देशन हरीश्री अशोकन ने किया इस फिल्म में उनकी भूमिका का नाम देविका था उसके बाद एमी जोसफ निर्देशित विकृति जो एक कॉमेडी फिल्म इस में उनके किरदार का नाम सुहारा था 2020 में उनकी एक ही मूवी रिलीज़ हुआ जिसका नाम “किलोमीटर और किलोमीटर” हास्य मूवी था इस फिल्म में उनके भूमिका का नाम कोचुमोल था

ममिता बैजू की वर्ष 2021 में दो मूवी रिलीज़ हुई पहली मूवी “ऑपरेशन जावा ” एक क्राइम थ्रीलर फिल्म जिसमें उनके किरदार का नाम अलफोन्सा था फिर उनकी दूसरी मूवी” खो खो ( 2021 ) आयी इस मूवी में उनके भूमिका का नाम अनु था इस मूवी में उनकी एक्टिंग ने लोगो के बीच अच्छी जगह बनाली इस मूवी के लिए उनको केरल फ़िल्म क्रिटिक्स पुरस्कार के तरफ से बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर्स का अवार्ड मिला

उसके बाद साल 2022 में रंडू -रोमान्स फिल्म 14 जनबरी को रिलीज़ किया गया इस मूवी का निर्देशन सुजीत लाल ने किया इस मूवी में उनकी भूमिका का नाम कुंजुमोल था उसके बाद सुपर शरण्या उनकी दूसरी मूवी आया इस मूवी में उनके किरदार का नाम सोना थॉमस था इस मूवी के लिए भी उनको दर्शको की तरफ से खूब प्यार मिला और वो एक मुख्य अभिनेत्री बन कर उभरी मलयाली इंडस्ट्रीज में,

साल 2023 में उनकी पहली मूवी प्रणय विलासम इस में उनकी भूमिका का नाम गोपिका था दूसरी मूवी रामचंद्र बॉस एंड कंपनी जो एक डकैती एक्शन कॉमेडी मूवी थी इस फिल्म में उनका नाम सोफिया था

Premalu Movie Image

ममिता बैजू की साल 2024 में दो मूवी रिलीज़ हुई पहली मूवी ” प्रेमलु ” मलयालम भाषा की एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी थी जिसका निर्देशन गिरीश एडी यह फिल्म 9 Feb 2024 को रिलीज़ किया गया था इस मूवी में उनके किरदार का नाम रेनू था इस मूवी में लोगों ने रेनू और सचिन ( naslen k gafoor ) की जोड़ी को खूब पसंद किया

इस मूवी ने 128 करोड़ कमा कर मलयालम फिल्म इंडस्ट्रीज में टॉप 10 में 4 th पोजीशन पर आ गया है इस मूवी को डिज़्नी हॉटस्टार पर 12 Apr 2024 हिंदी ,कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज़ किया गया था उनकी दूसरी मूवी का नाम रिबेल है जो उनकी फर्स्ट डेब्यू तमिल फिल्म है इस मूवी में उनके किरदार का नाम सारा मैरी जॉन है

Mamitha Baiju Salary

ममिता बैजू की सैलरी की बात करे तो वो पर मूवी 50 लाख चार्ज करती है

MovieDirectorRelease Date
Premalu 2Gireesh A D March 2025
Mamitha Baiju Biography,Age,Family,Education,Salary, & Upcoming Movies

Leave a Comment