Site icon NEWS VIBHAG

Renault Duster,Launch Date In India Creta और ब्रेज़ा को दिन में तारे दिखाने आ रही है रीनॉल्ट की SUV Duster,जाने क्या होगी खासियत

renault-duster-launch-in-india-image-newsvibhag

Renault Duster : नमस्कार दोस्तों अगर आप एक पावरफुल इंजन और शानदार SUV लेने की सोच रहे है और आप 2025 तक इंतज़ार कर सकते है तो ये पोस्ट आप के लिए ही है रीनॉल्ट अपनी पावरफुल suv फिर से इंडिया में लांच करने की सोच रही है 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन साथ ही 4X2 और 4×4 ऑप्शन में देखने को मिल सकता है अभी यह कार यूरोप में DACIA DUSTER नाम से बिक रहा है ये रीनॉल्ट की सिस्टर कंपनी है जो यरोप कंट्री में DACIA ब्रांड के नाम से मिलता है

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

यह SUV भारत में 2025 के मिड मंथ में देखने को मिल सकता है रीनॉल्ट कंपनी ने ही सबसे पहले SUV ट्रेंड भारत में सुरु किया था साल 2012 में रीनॉल्ट की डस्टर को इंडिया में लंच किया था और ये गाड़ी लोगो के बीच बहुत पॉपुलर हुआ बाद में कंपनी ने इसको discontinue कर दिया

Tata Altroz Racer-टाटा बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है स्पोर्टी कार जिसके लुक देख कर हुंडई i20 की हो जाएगी छुट्टी जाने फीचर्स
Kia EV3 इलेक्ट्रिक SUV का हो गया टीज़र रिलीज़ एक बार चार्ज और 600 km की रेंज,जाने फीचर्स और भारत में कब होगी लॉन्च

Renault Duster,Launch Date In India Creta और ब्रेज़ा को दिन में तारे दिखाने आ रही है रीनॉल्ट की SUV Duster,जाने क्या होगी खासियत

ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक रीनॉल्ट और Nissan वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में 4000 करोड़ की इन्वेस्टमेंट किया है और दोनों ही कंपनी एग्रेसिव इंडियन मार्किट में अपनी SUV कार को लाने वाली है जो क्रेता ,ब्रेज़्ज़ा और Saltos जैसी कार कंपनी की बैंड बजाने आ रही है आये जानते है क्या मिलने वाला है इस न्यू Renault Duster SUV में.

Renault Duster डिज़ाइन और दमदार इंजन

रीनॉल्ट के अपकमिंग डस्टर SUV में आप को पहले से बहुत जयदा बदलाव देखने को मिल सकता है जैसे इसके इंजन में और इसके डिज़ाइन में भी काफी चेंज मिल सकता है अगर बात करे इसकी फ्रंट लुक की तो काफी एग्रेसिव और बल्की हैवी ऑफ रोड SUV मिलेगा इसके फ्रंट में Y-शेप DRLs ,प्रोजेक्टर हेडलैंप जो इसकी लुक को नेक्स्ट लेवल अपील देगा ,साथ ही 17 इंच की एलाय व्हील ,LED टेल लैंप ,ग्लॉसी ब्लैक एलाय व्हील ,418 लीटर बूट स्पेस भी मिल सकता है

अगर बात करे इस SUV की इंटीरियर लुक की इसको प्रीमियम लुक देने के लिए इस कार में 10 इंच टच स्क्रीन ,7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,वायरलेस चार्जर ,वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले ,आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल ,6 स्पीकर Arkamya 3D साउंड सिस्टम ,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक ,और ADAS भी देखने को मिल सकता है

Dacia Duster Image source

Renault Duster में 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.3 टर्बो पेट्रोल इंजन ,1.6 टर्बो पेट्रोल इंजन इन तीनो वैरिएंट में इंजन देखने को मिल सकता है जो 100 ps पर 156 Bhp का पावर जनरेट कर सकता है इंजन का खुलसा जब भारत में ये duster लांच होगी जभी पता चलेगा

Renault Duster Price 5 सीटर और 7 सीटर

अगर बात करे Duster की संभावित कीमत तो में आप को बता दू रीनॉल्ट डस्टर 5 सीटर SUV की कीमत 10 लाख से 14 लाख एक्स शोरूम कीमत होने की सम्भावना है और 7 सीटर की कीमत की बात करे तो 11 लाख से 15 लाख के बीच हो सकती है दोनों वैरिएंट में 1 लाख के आस पास अंतर् मिल सकता है

Exit mobile version