Site icon NEWS VIBHAG

Royal Enfield Guerrilla 450,ये बाइक खा जाएगी Keeway K300 N की मार्किट आइये जानते है कब होगी यह बाइक भारत में लांच

royal-enfield-gureeilla-450

Royal Enfield Guerrilla 450 Spy Short – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का फिर से एक न्यू आर्टिकल में आज हम जानेगे Royal Enfield की अपकमिंग क्रूज़ बाइक के बारे में अभी ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है इसकी नैकेड रोडसाइड लुक और राउंड हेडलाइट ,और स्लीक फ्यूल टैंक और शानदार फीचर्स से लेस ये बाइक आप सभी को देखने को मिलेगा

ज्वाइन करे व्हाट्सप्प ग्रुप डेली न्यूज़ के लिए ऑटो,मनोरंजन ,लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि

अगर बात करे इसकी लुक और डिज़ाइन की तो Royal Enfield की Himalaya 450 से काफी मिलती जुलती मिल सकता है आप को अगर बात करे इसकी इंजन की तो कंपनी इस क्रूज़ बाइक में 452 cc लिक्विड कूल इंजन मिल सकता है अगर बात इसकी पावर की तो 40.2 ps की अधिकतम पावर और 40 Nm का टार्क उतपन कर सकता है आये जानते है इसकी अनुमानित कीमत ,लांच डेट इन के बारे में

Contents

Royal Enfield Guerrilla 450,ये बाइक खा जाएगी Keeway K300 N की मार्किट आइये जानते है कब होगी यह बाइक भारत में लांच

Royal Enfield Guerrilla 450 डिज़ाइन और इंजन के बारे में

Royal Enfield की upcoming बाइक Guerrilla 450 की डिज़ाइन की बात करे तो ये बाइक हिमालये 450 ( Himalayan 450 ) के डिज़ाइन से मिलता जुलता मिल सकता है कस्टमर को इस बाइक में 17 इंच के एलाय व्हील साथ ही फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक मिल सकता है अगर बात करे इसकी फ्रंट प्रोफाइल की तो राउंड हेडलाइट ,4 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,नेविगेशन इंडिकेटर ,राइडिंग मोड्स ,और एम्बिएंट टेम्परेचर ,पीछे की तरफ LED टेल लैंप देखने को मिल सकता है

रॉयल एनफील्ड ने 2023 में ही Guerrilla 450 का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवा लिया था Royal Enfield की ये बाइक का लोगो को बेसब्री से इंतज़ार है इस बाइक में 452 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल इंजन देखने को मिलेगा जो 40.2 ps का पावर और 40 Nm का टार्क पैदा करेगा यह बाइक ऑफ रोड और हाईवे पर 120 kmpl की टॉप स्पीड तक जाने में सक्षम रहेगा

Royal Enfield Guerrilla 450 लॉन्च डेट और कीमत

Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत की बात करे तो कंपनी दवरा अभी इसकी कीमत का कोई आधिकारिक तौर पर खुलसा नहीं किया गया है मगर इस बाइक के रेंज में बाइक जैसे himalayan-450, Triumph Speed 400,Husqvarna Svartpilen 401, Hero Mavrick 440, और Harley-Davidson X440 ये सभी की कीमत 3 लाख के आस पास है तो Royal Enfield भी इस बाइक को अंडर 3 लाख तक कीमत पर साल 2024 के मिड मंथ में इसको भारतीय बाजार में उतार सकती है

जिस प्रकार Guerrilla 450 को testing के दौरान स्पॉट किया गया है उसके मुताबिक इस बाइक को कंपनी July 2024 के अंत तक लॉच कर सकती है

Exit mobile version